3 होटल मैनेजरों पर मामला दर्ज : किरायदारों की सूचना ना देना पड़ा महंगा

जबलपुर, यशभारत। कोतवाली थाना अंतर्गत तीन होटल मैनेजरों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। आरोपियों ने पुलिस के बार-बार अनुरोध करने के बाद भी किरायदारों की सूची थाने में नहीं दी।
जानकारी अनुसार कोतवाली होटल लॉज धर्मशाला चेक करने पर अम्बिका होटल के मैनेजर सुरेन्द्र कुमार रजक 35 वर्ष निवासी अम्बिका होटल कोतवाली के द्वारा अपने यहां रूके किरायेदारों की सूचना थाना में नहंीं दी गयी। इसी प्रकार शाही हौटल के मैनेजर योगेन्द्र कुमार वैश्य 42 वर्ष निवासी फू टाताल चौक बेलबाग ने अपने यहां रूके किरायेदारों की सूचना थाने में नही दी। शाही होटल के मैनेजर योगेन्द्र द्वारा जिला दण्डाधिकार के आदेश का उल्लंघन करना पाये जाने पर कार्यवाही की गई। इसी प्रकार पैराडाईज हौटल के मैनेजर दिलीप दाहिया उम्र 26 वर्ष निवासी नई बस्ती हनुमान मंदिर के पास के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।