जबलपुरमध्य प्रदेश

3 शातिर चोरों से 13 लाख के सोने-चाँदी के जेवरात बरामद : 14 चोरियों का खुलासा

b9958dc7 8430 432b bd37 de32fa77a04b

जबलपुर, यशभारत। गढ़ा पुलिस ने तीन शातिर चोरों को दबोचकर हथियार समेत करीबन 13 लाख रुपए के सोने-चाँदी के जेवरात जब्त किए है।

एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि बड्डा दादा ग्राउण्ड के पास 2 व्यक्ति होण्डा शाईन में है और दोनों पिस्टल रखे हुए हैं।  जिसके बाद गठित टीम द्वारा दबिश दी तो होण्डा साईन क्रमांक एमपी 20 एम व्ही 6251 में आरोपी बैठे दिखे। जो पुलिस केा देखकर भागने लगे। घेराबंदी कर आरोपी भागवत उर्फ गुड्डू चौधरी 34 वर्ष निवासी शारदा विहार कालोनी कटंगी रोड करमेता माढ़ोताल एवं यासीन उर्फ आशू अली 45 वर्ष निवासी आजाद नगर सूपाताल थाना गढ़ा को दबोचा गया। जिनकी तलाशी लेने पर भागवत के पास से एक देशी कट्टा जिसके बेरल में एक कारतूस लोड था एवं आसीन अली एक देशी पिस्टल जिसकी मेगजीन में एक कारतूस लोड था खोंसे मिले। दोनों आरोपियों से देशी 1 कट्टा, 1 पिस्टल एवं 2 कारतूस तथा मोटर
सायकल जब्त करते हुये कार्यवाही की गई।

4 थानों में कीं थीं चोरियाँ
सघन पूछताछ की गयी तो दोनो ने अपने साथी हनुमत दाहिया के साथ मिलकर थाना गढा, संजीवनी नगर, तिलवारा, भेडाघाट में कुल 14 चोरी करना स्वीकार किया है। आरोपी हनुमत दाहिया पिता गोपी दाहिया 50 वर्ष निवासी अम्बेडकर चौक परसवाडा थाना संजीवनी नगर को अभिरक्षा में लेते हुये , तीनों आरोपियों की निशादेही पर चुराये हुये 165 ग्राम सोने एवं 5 किलो 130 ग्राम चांदी के जेवरात कीमती करीबन 13 लाख रुपए के जब्त करते हुये उपरोक्त तीनों आरोपियों की थाना गढा की 1 , थाना संजीवनी नगर की 8, थाना भेडाघाट की 1 एवं थाना तिलवारा की 4 कुल 14 चोरी की घटनाओं के प्रकरणों में गिरफ्तारी की जा रही है ।

ऐसे देते थे वारदात को अंजाम
पकडे गये तीनों शातिर चोर घूम घूमकर सूने मकानो की रैकी करते थे व सूने मकानों का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। तीनों के पूर्व में पुलिस रिकॉर्ड खंगाले जा रहे है।

ये हैं शातिर चोर
1. गुड्डू उर्फ भागवत पिता भैरव चौधरी 34 वर्ष निवासी म नं 948 शारदा विहार कालोनी कटंगी रोड करमेता थाना माढ़ोताल जबलपुर
2. यासीन उर्फ आशू अली पिता तहसीन अली 45 वर्ष निवासी सूपाताल आजाद नगर थाना गढ़ा जबलपुर
3. हनुमत दाहिया पिता गोपी दाहिया 50 वर्ष निवासी अम्बेडकर चौक परसवाडा थाना संजीवनी नगर जिला जबलपुर

ये हुई जब्ती
आरोपी गुड्डू एवं यासीन से दो नग फ ायर आम्र्स कट्टा एवं पिस्टल 1-1 जिन्दा कारतूस के, एवं होण्डा साईन बाइक तथा चुराये हुये 165 ग्राम सोने एवं 5 किलो 130 ग्राम चांदी के जेवरात कीमती करीबन 13 लाख रुपए के हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Youtube Channel