
हरियाणा के पानीपत जिले के इसराना कस्बे में शुक्रवार दोपहर को बड़ा हादसा हो गया। रोहतक नेशनल हाईवे पर इसराना स्थित नई अनाजमंडी के पास कट पर एक आई-20 कार में आग लग गई, जिसमें 3 लोग जिंदा जले हैं। हादसा दोपहर करीब सवा 12 बजे का है। कंकालनुमा शवों का पोस्टमार्टम कराकर विसरा और DNA सैम्पल जांच के लिए भेजे गए हैं।
हादसा मोड़ काट रहे ट्रक में पीछे से टक्कर लगने से हुआ। सोनीपत नंबर HR10-AC5675 की कार सीएनजी चलित थी, इसलिए टक्कर लगते ही उसमें अचानक आग लग गई। आग लगने से कार लॉक हो गई और कार में सवारों चारों लोग जिंदा जल गए। हादसे की सूचना राहगीरों ने कंट्रोल रूम नंबर डायल 112 पर दी। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची, जिसने आग पर काबू पाया।