3 माह से फरार 5 हजार के इनामी आरोपी को पुलिस ने दबोचा :पुलिस को चकमा देने बदल रहा था ठिकाने

जबलपुर यश भारत | गोहलपुर पुलिस ने हत्या के आरोप में 3 माह से फरार 5 हजार के इनामी आरोपी को दबोच लिया है पकड़े गए आरोपी से पूछताछ जारी है |
जानकारी अनुसार थाना प्रभारी गोहलपुर अरविंद चौबे ने बताया कि थाना गोहलपुर में बबलू खान की रिपोर्ट पर 307, सहित विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया गया था, उक्त प्रकरण का आरोपी इमरान उर्फ इम्मू पिता शमशाद खान उम्र 30 वर्ष निवासी टेलीफोन वाली गली, आदर्श स्कूल के पीछे थाना हनुमानताल घटना के बाद से ही फरार था, आरोपी की गिरफ्तारी हेतु संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही थी। पकड़े न जाने पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी पर 5 हजार रूपये के नगद पुरूस्कार की उद्घोषणा की गयी थी।
क्राईम ब्रांच की टीम के द्वारा मुखबिर की सूचना पर गाजीमिया मैदान में मंसूरी बारात घर के पीछे दबिश देते हुये फरार आरोपी इमरान उर्फ इम्मू पिता शमशाद खान उम्र 30 वर्ष निवासी टेलीफोन वाली गली, आदर्श स्कूल के पीछे थाना हनुमानताल को पकड़ा जाकर सुपुर्द किये जाने पर इमरान की प्रकरण में विधिवत गिरफ्तारी करते हुये मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।