
आर्थिक अन्वेषण प्रकोष्ठ उज्जैन (EOW) की टीम ने देवास जिले के कन्नौद में सहकारी सोसायटी के प्रबंधक के तीन ठिकानों पर दबिश दी। प्रारंभिक जांच में प्रबंधन के पास से कराड़ों की जमीन और संपत्ति मिली है। उसके पास से फर्जी पैन कार्ड और वोटर आईडी भी मिले हैं।
डीएसपी अजय केथवास के नेतृत्च में टीम सुबह गोविंद पिता भोलू बागवान निवासी डोकाकुई कन्नौद के घर पहुंची। 8 हजार रुपए मासिक वेतन पाने वाले सहकारी समिति प्रबंधक के पास करोड़ों की जमीन और संपत्ति की जानकारी मिली है। बताया जा रहा है कि वह पूर्व में भी किसानों के नाम पर फर्जी लोन बताकर उनके लोन माफ करवाने के नाम पर गरीब किसानों के रुपए हड़प चुका है। इस मामले में कन्नौद पुलिस थाने में एफआईआर हुई थी।