जबलपुरमध्य प्रदेश
3 कुख्यात आरोपियों को पुलिस ने दबोचा : 3 साल से पुलिस को दे रहे थे चकमा

जबलपुर, यशभारत। थाना हनुमानताल में तीन साल से फरार चल रहे कुख्यात तीन आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया है। जिनके खिलाफ अनेक आपराधिक मामले दर्ज थे।
हनुमानताल थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी ने बताया कि वारंटियों की धड़पकड़ जारी है। जिसके चलते विगत तीन साल से अनेक मामलों में फरार चल रहे स्थाई वारंटी कैलाश उर्फ अजय कुमार निवासी सिंधी कैंप, राजा पिता गोविंद चौधरी निवासी सिंधी कैंप और गोलू चौधरी निवासी सिंधी कैंप को पुलिस ने टीम बनाकर, घेराबंदी कर दबोच लिया है। पकड़े गए तीनों आरोपी शातिर बदमाश है और पुलिस को लगातार चकमा दे रहे थे। लेकिन मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।