3 आरोपियों से 5 लाख के जेवर जब्त : रैकी कर बरगी, जमुनिया, हिनोतिया, धनपुरी में टोली बनाकर की थीं चोरियाँ
तीनों के खिलाफ अनेक संगीन मामले हंै दर्ज

जबलपुर, यशभारत। जबलपुर की क्राइम ब्रांच ने बरेला पुलिस के साथ मिलकर तीन शातिर चोरों को दबोच लिया। आरोपियों से बरेला की तीन और बरगी की एक चोरी का खुलासा हुआ। उनके पास से पुलिस ने पांच लाख रुपए के जेवर जब्त किए।
पुलिस के मुताबिक संपत्ति संबंधी अपराधियों की चौकिंग करते समय पुरवा तिराहे पर तीन युवक संदिग्ध हालात में बैठे दिखे। पुलिस को देखकर तीनों भागने लगे। इस पर तीनों को घेराबंदी कर दबोचा गया। तीनों की पहचान शातिर चोर इन्द्रकुमार उर्फ पुस्सू उर्फ शिवकुमार बरकडे निवासी तरवानी थाना बीजांडाडी जिला मंडला, राजकुमार झारिया और अज्जू उर्फ अजय यादव दोनों निवासी भटरा मोहल्ला थाना बरेला के रूप में हुई। आरोपियों को थाने ले जाकर पूछताछ की गई तो उन्होंने बरेला के जमुनिया तिराहा, हिनोतिया भोई, धनपुरी में और बरगी क्षेत्र में एक चोरी करना स्वीकार किया।
दिन में घूम-घूमकर करते थे रैकी
तीनों शातिर चोर दिन में घूम कर सूने घरों की रेकी करते थे। ताला लगे घरों को चिन्हित कर रात में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। आरोपियों की निशादेही पर चोरी के 5 तोला सोने के और चांदी के लगभग दो किलो के जेवर, लैपटाप, एलईडी, गैस टंकी, पानी की मोटर, बैटरी आदि जब्त किए गए। आरोपियों में राजकुमार झारिया और इंद्रकुमार को एक दिन की रिमांड पर लिया गया है। वहीं अज्जू उर्फ अजय यादव को जेल भेज दिया गया।
चोरी, लूट व रेप के मामले दर्ज
बरेला थाना प्रभारी जितेंद्र यादव के मुताबिक आरोपियों में राजकुमार झारिया के खिलाफ बरेला में तीन प्रकरण लूट, मारपीट-धमकी देने और अपहरण रेप के पूर्व से दर्ज हैं। वहीं इंद्र कुमार के खिलाफ तिलवारा में चोरी का प्रकरण दर्ज हैं। दोनों शातिर बदमाश हैं। दोनों से पूछताछ में कुछ और चोरियों की वारदातों का खुलासा होने की उम्मीद है।