जबलपुरमध्य प्रदेश
28 जनवरी को नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर : भगन्दर, बवासीर, फि शर का होगा इलाज

जबलपुर, यशभारत। सुख सागर मेडिकल कॉलेज, चरगवां रोड, मुकुंदवारा, जबलपुर, में 28जनवरी 2023 को भगन्दर, बवासीर, फि शर के इलाज के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें देश के ख्यातिप्राप्त सर्जन बिना चीरफ ाड़ के लेजर व अन्य अत्याधुनिक तकनीकों से मरीजों का इलाज करेंगे। जिसके लिए +91-91091 88062 0761-4470000 पर नि:शुल्क राजिस्ट्रेशन 20 जनवरी तक करवाया जा सकता है।
यह जानकारी सुख सागर मेडिकल कॉलेज के शल्यचिकित्सक विशेषज्ञ डॉक्टर अर्जुन सक्सेना एवं डॉक्टर अंशुल बटालिया ने दी। उन्होंने बताया कि यह चिकित्सा शिविर जबलपुर में पहली बार आयोजित किया जा रहा है । जिसमें आधुनिकतकनीकों द्वारा मरीज़ों की सर्जरी की जायेगी।