जबलपुरमध्य प्रदेश

27 सितम्बर को वैक्सीनेशन महाअभियान में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन करायें: कलेक्टर श्री शर्मा

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

जबलपुर कलेक्टर  कर्मवीर शर्मा ने वर्चुअल मीटिंग लेकर आगामी 27 सितंबर को आयोजित होने वाले वैक्सीनेशन महाअभियान की तैयारियों के संबंध में सभी एसडीएम व संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए ।इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री रिजु बाफना, नगर निगम के कमिश्नर श्री संदीप जीआर सहित अन्य अधिकारी मीटिंग में ऑनलाइन जुड़े थे।
कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में सभी पात्र व्यक्तियों को शत प्रतिशत वैक्सीन में लगवाए। इसके लिए वोटर लिस्ट को आधार बनाएं और वोटर लिस्ट में दर्ज एक-एक व्यक्तियों को चिन्हित कर उन्हें प्रथम डोज के वैक्सीन लगवाए ।यदि कोई व्यक्ति काम धंधे की तलाश में कहीं बाहर है तो उन्हें संबंधित जगह पर वैक्सीन लगवाने के लिए कहे और जितने भी शादियां हुई है उनमें नवविवाहिता को भी वैक्सीन लगवाएं ।गर्भवती महिलाओं को चिन्हित कर वैक्सीनेशन कराएं और 27 सितंबर को जिले के सभी पात्र हितग्राहियों को शत प्रतिशत वैक्सीन लगने का प्रमाण पत्र भी सुनिश्चित करें लेकिन इस प्रमाण पत्र में क्राइसिस मैनेजमेंट समिति के हस्ताक्षर भी हो।
कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि 27 सितंबर तक टारगेट पूरा करें और डाटा एंट्री भी सुनिश्चित करें । सभी एसडीएम बीएलओवार या ग्राम पंचायतवार वोटर लिस्ट के आधार पर खोजें कि किन-किन लोगों को प्रथम डोज का वैक्सीनेशन करना है, उन्हें चिन्हित कर वैक्सीन लगवाये। उन्होंने वर्चुअल मीटिंग के दौरान वैक्सीनेशन के टोटल गेप की समीक्षा करते हुए कहा कि 27 सितंबर को होने वाले वैक्सीनेशन महाअभियान में सभी पात्र व्यक्तियों को कवर करें ।विशेष रूप से अभी बीमार व्यक्ति,नवविवाहित, गर्भवती महिलाएं व प्रवासी मजदूर बाकी है। इसलिए इस सप्ताह एकमात्र एजेंडा है कि शत प्रतिशत वैक्सीनेशन हो इसके लिए हर संभव प्रयास करें और संपूर्ण वैक्सीनेशन कर प्रगति दिखाएं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button