जबलपुरमध्य प्रदेश
200 रुपए नहीं देने पर जमकर मारपीट : कहा- क्षेत्र का डॉन हूं

जबलपुर, यशभारत। गोरखपुर थाना अंतर्गत रामपुर में 4 आरोपियों ने एक युवक के साथ जमकर मारपीट कर दी और मौके से फरार हो गए। पीडि़त का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने 200 रुपए नहीं दिए। पुलिस ने युवक की शिकायत पर मामला दर्ज कर, फरार आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि नीरज रजक पिता हरभजन रजक 25 वर्ष ने बताया कि वह रामपुर का निवासी है। दरमियानी रात माधव विश्वकर्मा और अन्य तीन साथियों ने उसे रोककर शराब पीने के लिए पैसे मांगे। उसने मना किया तो चारों ने पटक-पटक कर उसके साथ मारपीट कर दी और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।