जबलपुरमध्य प्रदेश
20 हजार का मोबाइल लेकर बाइकर्स गैंग फरार : पुलिस खंगाल रही फुटेज

जबलपुर, यशभारत। कैंट के यादगार चौक में मोबाइल पर बात करते समय सड़क पर पैदल चल रहे एक युवक का करीब 20 हजार का मोबाइल बाइक सवार युवक छुड़ाकर मौके से फरार हो गए। घटना के बाद युवक आरोपियों की बाइक के पीछे दौड़ा भी, लेकिन पलक छपकते ही आरोपी रफूचक्कर हो गए। पुलिस ने पीडि़त की शिकातय पर मामला दर्ज कर, आरोपियों को तलाश करने में जुटी है।
जानकारी अनुसार अनूप कश्यप 44 वर्ष निवासी साउथ सिविल लाईन ने पुलिस को बताया कि मिल्क पार्लर की दुकान चलाता है । देर रात सृजन चौक से यादगार चौक की ओर मोबाइल से बात करते हुये घूमते हुये जा रहा था, तभी यादगार चौक के पहले पहुंचा तभी बाइक सवार दो युवक उसके पास से निकले और बात करते समय मोबाइल छुड़ाकर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।