20 लाख की लागत से नारायणशाह वार्ड में बनेगी सीसी नालियां, मेयर प्रीति सूरी और पार्षद श्याम पंजवानी के संयुक्त प्रयासों से मिलेगी सुविधा
कटनी, यशभारत। महापौर प्रीति संजीव सूरी द्वारा शहर हित में विकास कार्यों हेतु लगातार कदम उठाते हुए विभिन्न स्थानों में रोड नाली जैसी मूलभूत सुविधा देने हेतु निर्माण कार्य कराये जा रहे है।इसी क्रम में एक बार फिर आज दिनांक 9 अगस्त को महापौर प्रीति संजीव सूरी द्वारा बाबा नारायण शाह वार्ड में लगभग 20 लाख की लागत से विभिन्न स्थानों में सीसी नाली निर्माण हेतु विकास कार्य की सौगात दी गई।महापौर सूरी,स्थानीय पार्षद श्याम पंजवानी द्वारा उक्त कार्य का भूमिपूजन वार्ड के वरिष्ठ नागरिक राजकुमार हेमनानी से कराया गया।विकास कार्य में तीन नालियों का निर्माण बंगला लाईन में ओम साईकल के घर के पास, हरिजन बस्ती में अज्जू बिरहा के घर के पास एवं सोभामल के घर से लेकर मूला प्रथ्यानी के घर तक कराया जाना है।वार्ड वसियों द्वारा महापौर सूरी को पुष्प गुच्छ भेंट करते हुए वार्ड में निरंतर विकास कार्यों हेतु धन्यवाद प्रेषित किया एवं अन्य उपस्थित सभी एमआईसी सदस्यों,पार्षद जनप्रतिनिधियों का भी पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।इस दौरान एमआईसी सदस्य सुभाष साहू,जयनारायण निषाद,एडवोकेट सुरेंद्र गुप्ता,पार्षद प्रभा गुप्ता,सुमित्रा रावत,गोविंद चावला,उपयंत्री पवन श्रीवास्तव,जोधाराम जयसिंघानी,दौलतराम ठारवानी,मोनू तख़्तानी,पवन शर्मा,विजय नारंग,सुशांत परिहार,दिलीप आहूजा सहित अन्य स्थानीय जनों की उपस्थिति रही।