2 लाख के 10 लाख दिए फिर भी नहीं चुका मूल सूदखोर ने घर में पहुंचकर पति को दी जान से मारने की धमकी

यशभारत जबलपुर। गढा गौतम मढिया के पास रहने वाले परिवार ने जरूरत पड़ने पर निर्धारित ब्याज पर 2 लाख कर्ज लिया, जिसके एवज में सूदखोर 10 लाख रुपए वसूल चुका है। सूदखोर ब्याज पर ब्याज लगा हुए कर्ज मुक्त करने के लिए 10 लाख रुपयों की और मांग कर रहा है।
रुपए न मिलने पर सूदखोर और उसके साथी ने महिला के घर में घुसकर हाथापाई करते हुए जान से मारने की धमकी दी है। पीड़ित महिला ने मामले की शिकायत गढा थाना में दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध 452,294,506, 34 का अपराध पंजीबद्ध करते हुए ममाले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।
गढा थाना पहुंची महिला रश्मि बिल्थरे ने पुलिस को बताया कि उसने कुछ साल पहले अब्बू खान से 2 लाख रूपए का कर्ज लिया था। अब्बू खान को रश्मि और उसका पति बलराम पांडे अब तक करीब 10 लाख रुपए दे चुके हैं। अब्बू खान अभी भी कर्ज और ब्याज की रकम 10 लाख होना बताकर धमकी दे रहा है। 26 मार्च की रात करीब 11:30 बजे अब्बू खान अपने साथी के आया और रश्मि से कहने लगा कि कहां है तेरा पति मुझे 10 लाख रुपए चाहिए हैं। अब्बू ने जाते-जाते धमकाया कि रकम अदा कर दो नहीं तो पति को जान से खत्म कर देंगे