भोपालमध्य प्रदेश
2 महीने से ब्यूटी पार्लर का कोर्स कर रही पत्नी घर से हो गई लापता : दोनों बच्चे अपनी मां का कर रहे इंतजार… पीड़ित पति ने पुलिस से लगाई गुहार

ग्वालियरl ग्वालियर के उरावली इलाके में रहने वाले एक व्यक्ति ने अपने गुमशुदा पत्नी को तलाशने के लिए एसएसपी से गुहार लगाई। हुरावली में रहने वाले शैलेंद्र यादव ने एसपी को आवेदन देकर बताया कि उसकी पत्नी हेमा यादव बीते 2 महीने से ब्यूटी पार्लर का काम सीख रही थी। 19 मार्च को हेमा हुरावली स्थित घर से डोंगरपुर के ब्यूटी पार्लर जाने के लिए निकली थी। लेकिन वापस लौट कर नहीं आई उसी दिन से हेमा का फोन भी बंद है।
पति ने बताया कि 9 साल पहले उसकी हेमा से शादी हुई थी उनके दो बच्चे हैं। हेमा के लापता होने से घर में बच्चे भी परेशान है पति ने अपनी पत्नी को तलाशने की गुहार लगाई जिस पर एसएसपी ने थाना प्रभारी को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।