2 बीघा जमीन के लिए दहलाने वाला गुर्जर दो शूटर समेत गिरफ्तार : 15 बदमाशों के साथ मिलकर की थी फायरिंग

ग्वालियरl ग्वालियर में दो बीघा जमीन के लिए लखनौती खुर्द गांव को दहलाने वाले सचिन गुर्जर क़ो दो शूटर समेत पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पिछली 22 मार्च से पुलिस को इनकी तलाश में थी। पकड़े गए तीनों आरोपी रात को कार से बाहर निकल रहे थे। तभी पुलिस ने धर दबोच लिया। फिलहाल पुलिस आरोपीयो से पूछताछ कर कार्रवाई में जुट गई है।
– दरअसल ग्वालियर के झांसी रोड थाना क्षेत्र के लखनौती खुर्द गांव में रामवीर गुर्जर और उसके परिवार की हत्या की प्लानिंग से सचिन फागुना गुर्जर ने करीब 15 बदमाशों के साथ उसके घर पर हमला किया था। गुंडों ने हाइवे पर खड़े होकर रामवीर के घर पर दनादन गोलियां चलाईं थीं। रामवीर ने पुलिस को बताया था कि गांव में उसकी दो बीघा पांच बिस्वा जमीन है। सचिन उस पर कब्जा करना चाहता है। इसलिए धमकी दे रहा था उसकी हेकड़ी नहीं चली तो गुंडों के साथ आकर उसके घर पर अंधाधुंध गोलियां चलाई थी। जिसका वीडियो भी उसने पुलिस को दिया था। पुलिस 31 दिन से आरोपी सचिन और शूटर्स की तलाश में थी। तभी पुलिस को पता चला कि वांटेड सचिन गुर्जर,अमित किरार और देवू उर्फ देवेन्द्र गुर्जर ग्वालियर के डीडीनगर के पास मौजूद हैं इसका पता चलते ही पुलिस ने इने वहां से घेराकर पकड़ लिया। वही पुलिस अब गुंडों से वारदात में इस्तेमाल हथियारों के बारे मे पूछताछ कर अन्य फरार आरोपियो की तलाश में जुट गई है।निरंजन शर्मा एएसपी ग्वालियर ने बताया कि मामले की जांच जारी है l