2 दिन तक कमरे में बंद कर पत्नी को करता रहा प्रताडि़त : दहेज का सामान बेंचने से किया था मना
पुलिस ने प्रकरण किया दर्ज, जांच जारी

जबलपुर । पाटन थाना अंतर्गत दहेज का सामान बेचने से पत्नी ने मना किया तो पति ने अपनी नवविवाहिता का मुंह बांधकर मथनी से पीटा और 2 दिन तक कमरे में बंद कर मानसिक व शारीरिक रुप से प्रताडि़त करता रहा, जिससे प्रताडि़त नवविवाहिता ने अपने पति के खिलाफ हनुमानताल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार मक्कानगर हनुमानताल निवासी 23 वर्षीय श्रीमति रेश्मा बानो की शादी गत 4 फ रवरी 23 को मक्कानगर हनुमानताल निवासी मोहम्मद शोयब खान के साथ हुई थी। लगभग 15 दिन से वह अपने पति के साथ मक्कानगर में रह रही थी और उसके सास, ससुर गढ़ा फाटक शंकर घी भण्डार के सामने रहते हैं। शादी के कुछ दिन अच्छे से रखने के बाद पति उसे डांटने लगा और शादी में मिलें दहेज का सामान बेचने लगा। जब उसके पति को घर का सामान बेचने से मना किया तो पति ने उसका मुंह बांधकर, मथनी से मारपीट की और 2 दिन तक घर के कमरे में बंद कर शारीरिक व मानसिक रुप से प्रताडि़त करने लगा। आसपास के लोगों ने उसके मायके पाटन में फ ोन लगाकर जानकारी दी। जिसके बाद पीडि़ता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई।