18 हजार का पिस्टल खरीदकर देने जा रहा था वारदात को अंजाम : लोडिड हथियार के साथ बदमाश धराया
हथियार तस्कर तक पहुंच रही पुलिस

जबलपुर, यशभारत। चरगवां पुलिस ने पल्सर सवार को घेराबंदी कर दबोचते हुए लोडिड पिस्टल और कारतूस जब्त किए है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने एक युवक से 18 हजार रुपए में पिस्टल खरीदी थी और 500 रुपए में कारतूस खरीदे थे। अब पुलिस हथियार तस्कर के गिरेबां तक पहुंचने ऐड़ी चोटी का जोर लगा रही है।
जानकारी अनुसार थाना प्रभारी चरगवां विनोद पाठक ने बताया कि सूचना मिली कि ग्राम गंगई से एक युवक लोडेड पिस्टल खोसकर कोई घटना घटित करने के लिए ग्राम डुंगरिया तरफ गया है, सूचना पर डुंगरिया में खदान के पास दबिश दी गई जहां पुलिस को देखकर आरोपी नीरज उपाध्याय 30 वर्ष निवासी ग्राम गंगई थाना चरगवां अपनी पल्सर बाइक से भागने लगा। जिसे घेराबंदी कर दबोच लिया गया। तलाशी लेने पर कमर में पिस्टल खोंसे मिला , पिस्टल की मैग्जीन चैक करने पर 2 कारतूस लोड मिले।
ढाबा में काम करते हुए पिस्टल क्रय किया
आरोपी नीरज उपाध्याय ने उक्त पिस्टल एवं कारतूस के संबंध में पूछताछ पर बताया कि लगभग 01 वर्ष पहले बैतूल में रहकर ढावा में काम करता था वहां ढावा में खाना खाने वाले राजेश चौबे से पिस्टल 18 हजार रूपये तथा 2 कारतूस 500 रूपये में खरीदे थे। जिसकी तस्दीक की जा रही है। आरोपी नीरज उपाध्याय से एक पिस्टल एंव 2 कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल पल्सर क्रमंाक एमपी 20 एमपी 2567 एवं एंड्राइड मोबाईल सेमलंग कम्पनी का जप्त करते हुये कार्रवाई की गई।