
भोपाल कमला नगर के राहुल नगर में 17 साल की एक नाबालिग ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। वह पिता से नाराज थे। वह पढ़ाई करने को तैयार नहीं थी। रविवार को पापा ने ताऊ के घर जाने से मना करते हुए 10 रुपए भी नहीं दिए थे। इससे नाराज होकर उसने फांसी लगा ली। पुलिस अब इन्हीं तीन बिंदुओं पर जांच कर रही है। हालांकि अभी तक सुसाइड के असल कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।