कटनीजबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

17 वर्षिय किशोर की हुई अंधी हत्या का खुलासा, प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमिका के पिता एव भाई द्वारा की गई थी हत्या    

जबलपुर यश भारत। प्रेम प्रसंग के चलते गोसलपुर थाना क्षेत्र में अंधी हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। हत्या की इस वारदात की तह में प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है जिसके कारण उक्त घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस ने आरोपियों को आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि थाना मदनमहल में 17मई को आशीष अस्पताल से सूचना मिली की कुनाल कटारे उम्र 17 वर्ष निवासी ग्राम भदमखुर्द गोसलपुर को अज्ञात काराणों से घायल होने से रवि कटारे निवासी ग्राम भदमखुर्द ने सुबह 5-30 बजे उपचार हेतु भर्ती कराया था जिसकी 7-30 बजे मृत्यु हो गयी है। पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायमर कर घटनास्थल थाना गोसलपुर क्षेत्र का होने से मर्ग डायरी अग्रिम विवेचना हेतु थाना गोसलपुर स्थानांतरित की गयी। 

          थाना गोसलपुर में मर्ग डायरी प्राप्त होने पर असल मर्ग कायम कर जांच मै लिया गया था।दौरान मर्ग जांच मृतक कुनाल कटारे उम्र 17 वर्ष निवासी ग्राम भदम खुर्द के परिजन के कथन लेख किये गये जो अपने कथन में बताये कि कुनाल कटारे दिनांक 16 तारीख की रात लगभग 9-30 बजे खेत की तकवारी करने गया था जो 17 तारीख की सुबह गंभ्भीर घायल अवस्था में बेहोशी की हालत में खेत में मिला जिसकी दौरान उपचार के दिनांक 17 मई की सुबह लगभग 5-30 बजे मृत्यु हो गयी। 

   सम्पूर्ण मर्ग जांच पर अज्ञात के द्वारा कुनाल कटारे के साथ मारपीट कर कुनाल कटारे को गम्भीर चोट पहुचाना तथा दौरान उपचार के कुनाल की मृत्यु होना पाया जाने पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना गोसलपुर में धारा 103 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। 

       पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय द्वारा आरोपी की पतासाजी करते हुये शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सूर्यकांत शर्मा, एसडीओपी सिहोरा श्रीमती पारूल शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गोसलपुर राजेन्द्र सिंह मर्सकोले के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।

            दौरान विवेचना के ज्ञात हुआ कि मृतक कुनाल कटारे तथा एक 17 वर्षिय लडकी के बीच प्रेम संबंध थे जिससे लड़की का पिता नाराज था।  

 संदेह पर 17 वर्षिय लडकी के पिता एवं भाई को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर 17 वर्षिय किशोरी के पिता ने बताया कि दिनांक 16 मई की रात लडकी के घर से गायब होने पर उसने अपने बेटे के साथ बेटी की तलाश करते हुये कुनाल कटारे जहॉ खेत की तकवारी करता था उस खेत में पहुंचे, जहां उसकी बेटी कुनाल के साथ बैठी दिखी, गुस्से में आकर कुनाल के साथ हाथ मुक्कों से मारपीट की एवं बांस के डंडे से कुनाल के सिर पर वार किए, जिससे कुनाल गंभीर रूप से घायल हो गया था इसके बाद अपनी बेटी को लेकर घर आ गया था।

   आरोपियो की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त डण्डा एवं घटना के वक्त पहने हुये कपडे जप्त करते हुये 42 वर्षिय आरोपी पिता एवं 19 वर्षिय पुत्र को प्रकरण मे विधिवत गिरफ्तार किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App