17 जनवरी को निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में शिरकत करेंगे मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल

नरसिंहपुर lजिले के गोटेगांव नगर स्थित नगर के प्रतिष्ठित परिवार विकास ग्रुप आफ इंडस्टरीज के सौजन्य से 17 जनवरी दिन शुक्रवार को निशुल्क चिकित्सा एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है l
स्वास्थ्य शिविर में प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण और श्रम विभाग मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।
इसके साथ ही धार्मिक तीर्थ क्षेत्र परमहंसी आश्रम से ब्रह्मचारी अचलानंद जी , पूर्व राज्य मंत्री जालम सिंह पटेल ,क्षेत्रीय विधायक महेंद्र नागेश, मणिनागेंद्र सिंह फाउंडेशन सचिव समाजसेवी सरदार सिंह जी पटेल एवं अन्य गणमान्य नगर वासियों की उपस्थिति रहेगी।
आपको बतादें कि स्वर्गीय चौधरी सुरेश चंद जी जैन, चौधरी विकास जैन एवं डॉक्टर नितिन जैन की पुण्य स्मृति में यह स्वास्थ्य शिविर गोटेगांव नगर के श्रीधाम हॉस्पिटल में 17 जनवरी को सुबह 10 बजे से शाम 04 बजे तक आयोजित किया जा रहा है । जिसमें अपोलो हॉस्पिटल अहमदाबाद के ख्याति लब्ध डॉक्टरों के साथ ही जबलपुर के विशेषज्ञ डॉक्टर भी अपनी सेवाएं निशुल्क प्रदान करेंगे। स्वास्थ्य शिविर में विशेष रूप से श्री शंकराचार्य नेत्रालय झोतेश्वर द्वारा भी सभी मरीजों की निशुल्क नेत्र जांच की जाएगी ।
इस अवसर पर श्रीधाम हॉस्पिटल के प्रबंधक द्वारा भी दवाइयां एवं अन्य जांचों पर विशेष छूट दी जाएगी। आपको बतादें कि शिविर में हृदय रोग, स्पाइन ,मेडिसिन ,अस्थि रोग, जनरल सर्जरी, स्त्री रोग, रेडियोलॉजिस्ट, सहित अन्य प्रमुख बीमारियों के बारे में मरीजों को उचित परामर्श दिया जाएगा ।
चौधरी विभाष जैन ,चौधरी मोहित जैन , एवं परिजनों द्वारा सभी नागरिकों से शिविर में उपस्थित होकर स्वास्थ्य लाभ लेने की अपील की गई है।