15 लाख रुपये दो नहीं तो बलात्कार का मामला हो जाएगा दर्ज : व्यापारी से ब्लेकमेलिंग करने वाली महिला के खिलाफ मामला दर्ज

https://youtu.be/1O_CVaUK9Dkhttps://youtu.be/1O_CVaUK9Dk
जबलपुर, यशभारत। कानून का सहारा लेकर बलात्कार, छेड़छाड़ के केस में फांसकर मोटी रकम वसूलने वाली महिला गैंग के खिलाफ खिलाफ ओमती में जांच के उपरांत मामला कायम किया गया है। आरोपी महिला ने पहले तो व्यापारी से परिचय बढ़ाया और फिर बलात्कार के झूठे मामले में फांसने की धमकियां देकर 15 लाख रुपये की डिमांड कर दी। जिसके बाद पीडि़त ने एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा से मामले की शिकायत की। जिसको गंभीरता से लेते हुए श्री बहुगुणा ने शिकायत की जांच करवाई, शिकायत जांच प्रतिवेदन पर माननीय न्यायालय द्वारा संज्ञान लेते हुए अपराध पंजीबद्ध किए जाने हेतु आदेशित किए जाने पर थाना ओमती में उक्त अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि नरेश डुडेजा 55 वर्ष निवासी नर्मदा रोड जबलपुर ने बताया कि वह हीरा केक एंड कुकीज नौदरा ब्रिज थाना ओमती जबानपुर का संचालक है । उसका बेटा मोहित भी उसके साथ हाथ बंटाता है। पीडि़त ने बताया कि घमापुर निवासी 25 वर्षीय महिला उसके दुकान में आई और बेटे को झूठे बलात्कार के केस में फंसवाने की धमकी देने लगी और बदले में 15 लाख रुपयों की मांग की गई। जिसकी शिकायत पीडि़त ने एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा से की। मामले की गंभीरता को देखते हुए शिकायत की जांच करवाई गई। शिकायत जांच प्रतिवेदन पर माननीय न्यायालय द्वारा संज्ञान लेते हुए अपराध पंजीबद्ध किए जाने हेतु आदेशित किए जाने पर थाना ओमती में उक्त अपराध पंजीबद्ध किया गया है।