जबलपुरमध्य प्रदेश
15 अगस्त को रिहा होंगे 21 बंदी : आजीवन कारावास की सजा काट रहे बंदियों को अच्छे आचरण का मिला उपहार

जबलपुर, यशभारत। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में नेताजी सुभाष चंद्र बोस केन्द्रीय जेल से ऐसे 21 बंदियों को रिहा किया जा रहा है जो आजीवन कारावास की सजा काट रहे थे। लेकिन अच्छा आचरण होने के चलते शासन की ओर से बंदियों को यह कीमती उपहार दिया जा रहा है। जेल अधीक्षक गोपाल ताम्रकार ने जानकारी देते हुए बताया कि 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शासन ने यह निर्णय लिया है कि ऐसे बंदी जो आजीवन कारावास की 14 वर्ष से अधिक की सजा काट चुके है, उन्हें मुक्त किया जा रहा है।