जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

13 से 17 मई तक भेड़ाघाट में रात दस बजे तक नौका विहार की सशर्त अनुमति

जबलपुर भेड़ाघाट में आने वाले पर्यटक बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर 13 से 17 मई तक रात में भी नौका विहार कर सकेंगे। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी भेड़ाघाट से प्राप्त प्रस्ताव पर इन पांच दिनों में शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक नियम एवं शर्तों के तहत नौका विहार की अनुमति प्रदान की है।
कलेक्टर द्वारा भेड़ाघाट में रात्रिकालीन नौका विहार की जारी की गई अनुमति में स्पष्ट किया गया है कि बिना लाइफ जैकेट पहने किसी भी पर्यटक एवं नाविक को नौका विहार की अनुमति नहीं होगी। नौका विहार के समय पर्यटक एवं नाविक द्वारा किसी भी प्रकार के मादक पदार्थ का सेवन नहीं किया जायेगा। पंचवटी से बंदरकूदनी तक प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था करनी होगी तथा नौका विहार के समय चार होमगार्ड सैनिक एवं दो गोताखोर मोटरवोट के साथ निगरानी एवं बचाव के लिए अनिवार्य रूप से तैनात रहेंगे।
कलेक्टर ने अनुमति में साफ शब्दों में कहा है कि नाव में क्षमता से अधिक पर्यटकों को न बैठाया जाये, सुरक्षा संबंधी सभी व्यवस्था उपलब्ध रहे, नौका विहार स्थल पर आवश्यक प्राथमिक उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित भी की जाये तथा पंचवटी घाट पर भी सभी जरूरी सुरक्षा व्यवस्था आवश्यक पुलिस बल भी उपलब्ध रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button