13 माह की बच्ची की सांस नली में फंस गई मिर्ची: 6 दिन से तड़प रही थी, मेडिकल में ऑपरेशन से निकाला गया मिर्ची का टुकड़ा

जबलपुर, यशभारत। नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल के चिकित्सक एक बार फिर देवदूत बने। 13 माह की मासूम बच्ची की सांस नली में फंसी मिर्ची का टुकड़ा निकालकर उन्होंने उसकी जान बचाई।

कटनी माधव नगर निवासी दीपक रजक की 13 माह की बेटी सानिया ने खेल-खेल में 6 दिन पहले मिर्ची का टुकड़ा खा लिया था जिसके बाद से उसे सीने में दर्द और जलन हो रही थी। बच्ची ने खाना-पीना भी छोड़ दिया था। मिर्ची का टुकड़ा सांस नली में फंस जाने से बच्ची कोे बेचैनी हो रही थी। सांस लेने में कठिनाई होने पर परिवार ने उसे कटनी के अस्पताल पहुंचाया जहां से जबलपुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। मेडिकल में एंडोस्कोपी की सहायता से सांस नली में फंसे मिर्ची के टुकड़े को बाहर निकाला गया।
नाक, कान, गला रोग विभागाध्यक्ष डॉ. कविता सचदेवा और उनकी टीम ने मिर्ची का टुकड़ा निकालने की प्रक्रिया की। डॉ. सचदेवा ने बताया कि सांस नली मिर्ची का टुकड़ा फंसने 13 माह की मासूम को सांस लेने में परेशानी हो रही थी। बच्ची को किसी भी तरह की परेशानी न हो इसके लिए 24 घंटे के लिए भर्ती किया गया है।
पहला ऐसा मामला पहुंचा मेडिकल
नाक, कान, गला रोग विभागाध्यक्ष डॉ. कविता सचदेवा ने बताया कि इससे पहले बहुत जटिल आॅपरेशन किए गए परंतु बच्ची की सांस नली में मिर्ची फंसने का पहला मामला था। आॅपरेशन कर रही डॉक्टरों की टीम भी अचंभित थी। बच्ची के परिजनों ने बताया कि उसके दांत निकल रहे हैं शायद इसी चक्कर में उसने मिर्ची का टुकड़ा खा लिया होगा। इस बात की जानकारी उस वक्त लगी जब उसने खाना-पीना छोड़ दिया था और उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही थी।