
16 मार्च से 12 से 14 साल की आयु के बच्चों के लिए कोविड का टीकाकरण शुरू किया जाएगा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने इसकी जानकारी दी। बच्चों को बायोलॉजिकल ई का कॉर्बेवैक्स टीका लगाया जाएगा। बता दें कि टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (एनटीएजीआई) ने 12-14 साल के बच्चों का टीकाकरण शुरू करने की सिफारिश की थी। इसके अलावा 60 साल और उससे अधिक उम्र के लोग भी प्रिकॉशन डोज लगवा पाएंगे।