12 वीं की परीक्षा के पहले छात्रा ने की आत्महत्या : पापा…पापा..मैं फेल हो जाऊंगी

जबलपुर, यशभारत। घमापुर के बाई के बगीचा में रहने वाली 12वीं कक्षा की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्रा को परीक्षा का इतना भय था कि सुबह से लेकर शाम तक वह अपने पापा से कहती थी कि वह फेल हो जाएगी। छात्रा की यह बात परिजन मजाक में ले रहे थे लेकिन उसे समय समय पर परीक्षा के तनाव से दूर रहने के लिए सलाह दे रहे थे। इधर पुलिस ने छात्रा के शव को पीएम को भेजते हुए मर्ग को जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि प्रिया कुमारी (परिवर्तित नाम) उम्र करीब 17 साल ने अपने घर की दूसरी मंजिल में पंखे में चुनरी का फंदा बनाकर मौत को गले लगा लिया। मृतिका के पिता मजदूरी करते है और उनकी दो बेटियां थी।
मायके गई थी माँ
पुलिस ने बताया कि जिस वक्त यह घटना हुई घर में उनके पिता और बहन थी जो घर के बेसमेंट में थे। मृतिका की माँ मायके गई हुई थी। रात में खाना खाकर छात्रा अपने कमरे में सोने चली गयी। जब सुबह देखा तो वह फंदे पर लटकी हुई मिली। प्रारंभिक कार्रवाई के दौरान पुलिस को परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी 12वीं की परीक्षा से डरी हुई थी। वह बार-बार एक ही बात दोहरा रही थी कि वह फेल हो जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की कार्रवाई कर रही है।