मध्य प्रदेश
12वीं में तीन विषय में सप्लीमेंट्री आने पर छात्रा ने किया सुसाइड : पुलिस जांच जारी

दमोहlदमोह जिले के घुराटा गांव में 17 वर्षीय छात्रा ने सुसाइड कर लियाl खेत में बने कमरे में फंदे से लटक कर जान दे दी। वह कक्षा 12वीं में आर्ट्स की छात्रा थी।
बताया जा रहा है कि तीन विषयों में सप्लीमेंट्री आई थी। जिसके कारण छात्रा तनाव में थी l पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है l वहीं घटना के बाद से क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति है, अब पूरी जांच के बाद ही मामले की सच्चाई सामने आ सकेगीl