जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य
12वीं के छात्र का नदी में मिला शव : 2 दिन पहले घर से हुआ था लापता, बुझ गया घर का चिराग

रीवा| रीवा में दो दिन पहले घर से लापता हुए छात्र का शव त्योंथर के बलुआ गांव स्थित टमस नदी में मिला है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जहां मृतक के परिजनों से शव की शिनाख्त करवाई गई।
शव की पहचान कक्षा 12वीं के छात्र के रूप में की गई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मृतक मयंक मिश्रा (17) वर्ष चिल्ला चन्द्रपुरियान का निवासी है। जो दो दिन पहले घर से निकला था। जिसके बाद अचानक लापता हो गया था। उधर परिजन जगह-जगह उसकी तलाश कर रहे थे।