जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

11 लाख की लूट का खुलासा:सर्राफा व्यापारी पर प्राण घातक हमला कर 200 ग्राम सोना, 6 KG चांदी व 50 हजार कैश लूट के तीन मुख्य आरोपी गिरफ्तार

रीवा जिले के लौर थाना अंतर्गत भुअरी ब्रिज वेयर हाऊस के पास 11 लाख की लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। सूत्रों की मानें तो वारदात वाली शाम सर्राफा कारोबारी पर प्राण घातक हमला कर 200 ग्राम सोना, 6 KG चांदी व 50 हजार कैश लूट लिया गया था। इस मामले में पुलिस ने तीन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि लूट का माल दबाने व संरक्षण देने वाले दो आरोपी भी पकड़ में आए।

वहीं 3 आरोपी गिरफ्त से बाहर है। जिनको पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमें जगह-जगह दबिश दे रही है। फिलहाल आरोपियों के कब्जे से 2.20 लाख रुपए के सोने व चांदी के जेवरात बरामद हुए है। साथ ही बिना नम्बर की पल्सर बाइक, फरियादी को मारने में प्रयुक्त लोहे का पाइप व 17 नग नशीली कफ सिरप मिली है। दावा है कि पुलिस ने वारदात वाली गली में आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपियों तक पहुंची थी।

ये है मामला
लौर थाना प्रभारी निरीक्षक केपी त्रिपाठी ने बताया कि 22 फरवरी को सर्राफा व्यापारी नंदलाल सोनी पुत्र स्व. गोमती सोनी (52) निवासी बहेरहा रोजाना की भांति देवतालाब बाजार स्थित सर्राफा दुकान बंद कर सोने-चांदी के जेवरात व नगदी रुपए लेकर शाम के समय अपने घर जा रहे था। तभी शाम 6.45 बजे भुअरी ओव्हर ब्रिज के नीचे अज्ञात व्यक्तियों ने हमला कर दिया। जिससे वह बाइक सहित गिर गए। काफी मारपीट के बाद बदमाशों ने सोने-चांदी व नगदी रुपयों से भरा छीन लिया। जिसमे व्यापारी के करीब 11 लाख रुपए कीमती जेवरात व नगदी मौजूद थी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने आईपीसी की धारा 394 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।

सीसीटीवी फुटेज और साइबर सेल से मिली मदद
विवेचना के दौरान आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज और सायबर सेल की मदद से पुलिस संदेहियों तक पहुंची। पूछताछ में 6 बदमाशों द्वारा घटना करने की बात सामने आई। ऐसे में आईपीसी की धारा 397 का बढ़ाई गई। साथ ही आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त बाइक, मारपीट में प्रयुक्त लोहे की पाइप और सोने-चांदी के जेवरात बरामद कर लिए है।

ये आरोपी गिरफ्तार
लूट के पूरे खेल में पुलिस ने अमित पुत्र रमेश प्रसाद पाण्डेय (23) निवासी जमुई गांव थाना मऊगंज, करण पुत्र अनूपबाबू रावत (20) निवासी ग्राम भाटी थाना मऊगंज, विवेक पुत्र रमेश प्रसाद मिश्रा (25) निवासी ग्राम पन्नी पथरिया थाना मऊगंज को मुख्य आरोपी बनाया है। जबकि आरोपियों को संरक्षण देने के आरोप में भास्करदत्त पुत्र उमादत्त मिश्रा (46) और निखिल कुमार पुत्र भास्करदत्त मिश्रा (19) दोनो निवासी ग्राम नौढ़िया थाना लौर को सह आरोपी बनाया है। इस मामले में विपुल पुत्र भास्करदत्त मिश्रा निवासी नौढ़िया नं. 1 थाना लौर, आरिफ अंसारी निवासी मऊगंज और अक्षत द्विवेदी निवासी हटवा थाना नईगढ़ी फरार है।

संरक्षण देने वाले पिता और पुत्र गिरफ्तार
पुलिस ने लूट की वारदात में शामिल तीनों आरोपियों का सोने और चांदी के जेवरात को अपने पास रखने वाले पिता भास्करदत्त और बेटे निखिल को गिरफ्तार कर ली है। साथ ही आईपीसी की धारा 412, 414 बढ़ाई है। वहीं मुख्य आरोपी के घर की तलाशी के दौरान 2 प्रकार की नशीली कफ सिरप से भरी हुई 17 शीशियां मिली है। जिनके विरुद्ध अलग से एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही की है। पुलिस का दावा है कि भास्करदत्त मिश्रा, निखिल कुमार मिश्रा और विपुल मिश्रा एनडीपीएस एक्ट के मामले में पहले से आरोपी है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Youtube Channel