*10 से 20 प्रतिशत ब्याज वसूलने वाले सूदखोरों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज*
थाना प्रभारी लार्डगंज प्रफुल्ल श्रीवास्तव ने बताया कि श्रीमति नीता गुप्ता , ममता तिवारी, शैल तिवारी द्वारा पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) को एक लिखित शिकायत की कि दीपक टेकवानी , हर्षा टेकवानी, आशीष सेन 10 से 20 प्रतिशत ब्याज पर पैसे चलाते है , समय पर न देने पर गालीगलौज, मारपीट कर, घर में घुसकर सामान उठाकर ले जाते हैं, पैनाल्टी भी वसूल करते हैं, रास्ते में आते जाते समय बेज्जती भी करते हैं। जब भी विरोध करने की कोशिश की तो हर्षा टेकवानी, आशीष सेन ने हम लोगों को धमकी दी कि हम लोग महादेव पहलवान (भैया जी ) का पैसा चलाते हैं, देना जानते है तो वसूलना भी जानते है। हम सभी महिलाओं पर हर्षा टेकवानी ने चैक बाउंस कराके केस कर दिया है दुगना-तुगुना पैसा देने के बाद भी हम लोगों को कोर्ट में चक्कर लगाना पड़ रहा है। हम सभी महिलाओं के चैक स्टॉम्प हर्षा टेकवानी वापस नहीं कर रही है, शिकायत पर तत्काल वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु आदेशित किये जाने पर आज दिनॉक 27-11-21 को दीपक टेकवानी, हर्षा टेकवानी, आशीष सेन के द्वारा ब्याज पर पैसा देकर, डरा धमकाकर अवैध लाभ अर्जित करने के उद्देश्य से अवैध वसूली करना पाये जाने पर आज दिनॉक 27-11-21 को अपराध क्रमंाक 809/21 धारा 384, 34 भादवि , एवं 4 कर्जा एक्ट का अपराध ंपजीबद्ध करते हुये आरोपियो की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है। आरोपियों के पकड़े जाने पर महादेव पहलवान से क्या सम्बंध है पूछताछ करते हुये अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।