10 सीटों पर संयुक्त संघर्ष समिति ने किया कब्जा, 1 पर बागी
ओएफके : को-ऑपरेटिव चुनाव संपन्न, जीत के बाद समर्थकों में उत्साह

जबलपुर। ऑर्डनेंस फैक्टरी खमरिया के को-ऑपरेटिव सोसायटी के डायरेक्टर संचालक मंडल सदस्य पद के लिए सोसायटी के 3 क्षेत्रों में मतदान रविवार को हुआ। कुछ घंटे बाद मतदानके रिजल्ट की घोषणा की गई जिसमें 3 आवेदक जीतने में सफल रहे। चुनाव जीतने के बाद आवेदकों और उनके समर्थकों में खुशी की लहर झूम उठी।
ऑल इंडिया डिफेंस एंप्लॉई फेडरेशन के संगठन मंत्री अर्णबदास गुप्ता ने यशभारत को बताया कि विगत 24 फरवरी को ओएफके में को-ऑपरेटिव के चुनाव में 11 आवेदकों ने नामांकन दाखिल कराया था। 25 फरवरी को 8 कैंडीडेट निर्विरोध चुनाव जीत गए थे। बची 3 सीट पर चुनाव ओएफके में रविवार को 6 आवेदकों के बीच में हुआ जिसमें दीपक सैनी, सतिन शर्मा, संतोष पंडोले जीते हैं।
जानकारी के अनुसार ओएफके में को-ऑपरेटिव के चुनाव में संयुक्त संघर्ष समिति की ओर से 10 सीटों पर कब्जा किया गया है। जबकि 1 सीट बागी के नाम रही। वहीं इंटक शून्य पर रहा। जीत के बाद संयुक्त संघर्ष समिति के वरिष्ठ नेता अर्णबदास गुप्ता, रूपेश पाठक, सहित अन्य ने मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि जिस किसी ने भी संघर्ष समिति के साथ धोखा किया है उन्हें तत्काल यूनियन से निकाल दिया जाएगा।