10 साल की मासूम से दरिन्दगी करने वाला नेमीखेड़ा के जंगलों में दबोचा गया : 10 रुपए का लालच देकर किया था दुष्कर्म

जबलपुर, यशभारत। बरेला की गौर चौकी में गुरुवार की रात 10 साल की बच्ची के साथ दरिन्दगी करने वाला नीमखेड़ा के जंगलों में गिरफ्तार कर लिया गया है। जंगल के रास्ते से आरोपी बाहर भागने की फिराक में था। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए गुरुवार की देर रात से गौर और नीमखेड़ा के जंगलों में सर्च ऑपरेशन शुरु कर दिया था। जिसके चलते पुलिस ने आज शुक्रवार की सुबह उसे नीमखेड़ा के जंगल में दबोच लिया। इधर, घटना को लेकर क्षेत्रीय जनों में आक्रोश बना हुआ है।
जानकारी अनुसार बरेला पुलिस के मुताबिक 10 वर्षीय बालिका 27 अक्टूबर की रात नौ बजे खाना खाकर बाहर पानी पीने निकली थी। पिता को लगा कि शायद वह बाहर खेलने लगी होगी। कुछ देर बाद उसने बाहर खोजा तो बेटी नहीं मिली।
10 रुपए का लालच देकर आरोपी ले गया था साथ में
क्षेत्रीय जनों ने थाने का घेराव करते हुए बताया कि बच्ची गरीब परिस्थिति की है, इसी का फायदा उठाकर आरोपी उसे 10 रुपए देकर अपने साथ ले गया और वहां उसके साथ दरिन्दगी की। घटना के बाद मासूम दर्द से कराह उठी तब कहीं घटना का पता चला।
खून से लथपथ मिले कपड़े
जब पिता घर पहुंचा तो देखा कि बेटी के कपड़े खून से लथपथ थे। बेटी ने रोते हुए आपबीती सुनाई तो वे सन्न रह गए। मासूम ने बताया कि वह खाना खाकर खेरमाई मंदिर के पास खेल रही थी। तभी आरोपी भोला उर्फ अनुराग चौहान उम्र 23 साल निवासी गुरैयाघाट पहुंचा। उसने मासूम को पैसे देने के बहाने अपने साथ गौर नदी के किनारे गौर पुल के पास ले गया। वहां सुनसान स्थान पर आरोपी ने धमकी देकर उसके कपड़े उतारे और उसके साथ गंदी हरकत की। वह दर्द से चीखती रही, लेकिन भोला चौधरी मनमानी करता रहा। मनमानी करने के बाद उसे धमकी देकर भाग गया कि किसी को कुछ मत बताना। वहीं, घटना का पता चलने के बाद मासूम को लेकर पिता पुलिस के पास पहुंचा। बरेला पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेप, अपहरण, धमकी देने सहित पॉक्सो एक्ट का प्रकरण दर्ज कर लिया है। मासूम को मुलाहिजा कराने के लिए भेज दिया गया था।
क्राइम ब्रांच, सायबर की टीम को मिली सफलता
जानकारी अनुसार दुष्कर्म की घटना के बाद तत्काल टीम गठित कर, आरोपी को दबोचने क्राइम ब्रांच, पुलिस बल और सायबर सेल की टीम लगाई गईं थीं। जिसके बाद चले सर्च ऑपरेशन में आरोपी भोला उर्फ अनुराग चौहान उम्र 23 साल निवासी गुरैयाघाट को दबोचने के लिए एएसपी संजय अग्रवाल, टीएफआरआई डारेक्टर राजेश्वर राव, क्राइम ब्रांच के अधिकारी, बरेला थाना प्रभारी मुनीश कोल, गौर चौकी प्रभारी नितिन पांडे सहित मौके पर पुलिस बल ने आरोपी को दबोच लिया। टीएफआर आई डारेक्टर द्वारा स्टाफ देने पर एएसपी संजय अग्रवाल ने उनको धन्यवाद दिया है। जिनकी सक्रिय भूमिका से फरार आरोपी को दबोच लिया गया।