Uncategorizedजबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
10 फर्जी एम्बुलेंस संचालकों पर कार्रवाईः कलेक्टर के आदेश पर आरटीओ-सीएमएचओ ने अस्पतालों में जाकर चैक किया एबंुलेेसों को

जबलपुर, यशभारत। शहर के अस्पतालों में आज शुक्रवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब सीएमएचओ डाॅक्टर रत्नेश कुरारिया और आरटीओ संतोष पाल ने एंबुलेंसों की जांच शुरू कर दी है। कलेक्टर डाॅक्टर इलैयाराजा टी के निर्देश पर शुरू हुए चैकिंग अभियान के तहत 10 ऐसी एंबुलेंस संचालकों पर कार्रवाई की गई है जिनके पास एंबुलेंस चलाने के लिए पर्याप्त दस्तावेज नहीं थे।
जानकारी के अनुसार सीएमएचओ डाॅक्टर रत्नेश कुरारिया और आरटीओ संतोष पाल सबसे पहले जबलपुर अस्पताल पहुंचे जहां खड़ी एंबुलेंस की जांच की तो 4 ऐसी एंबुलेंस पाई गई जिनके पास दस्तावेज मौजूद नहीं थे, संचालकों पर कार्रवाई की गई। इसी तरह जांच दल अपोलो टायर, मेडिसिटी अस्पताल और अन्य जगहों पर भी पहंुची पर 6 उन एंबुलेंस संचालकों पर कार्रवाई की गई जो बगैर मापदंड और नियम विरूद्व तरीके से एंबुलेंस का संचालन कर रहे थे।

