
अजमेर में निवेशकों से धोखाधड़ी कर करोड़ों रुपए हड़पने के मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने आदर्श क्रेडिट काे-ऑपरेटिव सोसायटी के संचालक समीर मोदी सहित 8 आरोपियों काे गिरफ्तार किया है। अजमेर के कोतवाली थाने में भी मामले दर्ज कराए गए। आरोपियों ने राजस्थान सहित 28 राज्यों और 4 केंद्र शासित प्रदेशों में सोसायटी की 806 शाखाएं खोलकर जमा पूंजी का गबन किया।
थाना प्रभारी सत्येन्द्र नेगी के अनुसार, मामले में 40 से ज्यादा मामले दर्ज कराए है। अजमेर में करीब 10 करोड रुपए से ज्यादा की राशि निवेशकों की हड़पी गई। इस संबंध में राजस्थान एसओजी ने प्रकरण दर्ज कर सोसायटी के संचालक मुकेश कुमार मोदी सहित 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। वर्ष 2019 में ब्यावर रोड निवासी एचएमटी से रिटायर्ड सोहनलाल की ओर से कचहरी रोड स्थित आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी के संचालकों के खिलाफ दर्ज किया गया था। निवेशिकों ने आरोप लगाया था कि सोसयटी संचालक उनकी जमा रकम लेकर फरार हाे गए। इस संबंध में 40 फाइलें अलग-अलग मुकदमों की कोतवाली थाना में पेंडिंग चल रही है। इनमें से 2019 के मामले में 8 आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट के तहत गिरफ्तार किया। बाद में कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हे ंजेल भेज दिया गया।
इनको किया गिरफ्तार
आरोपियों में सुनारबाड़ा पुलिस थाना कोतवाली जिला सिरोही निवासी समीर मोदी, भरत मोदी तथा हाई स्ट्रीट आयुर्वेदिक हॉस्पिटल के पास पुलिस थाना कोतवाली जिला सिरोही निवासी रोहित मोदी, पाल रोड भगत की कोठी जोधपुर निवासी वैभव लोढ़ा, आदर्श नगर लिंक रोड एनएसपी स्कूल के पास सिरोही निवासी भरत दास, हनुमान नगर पुलिस थाना वैशाली नगर जयपुर निवासी रामेश्वर सिंह जाट, देव नगरी कॉलोनी स्वरूप विलास रोड गली नंबर 2 सिरोही पुलिस थाना कोतवाली निवासी विवेक पुरोहित, तथा आदर्श नगर जिला सिरोही निवासी ईश्वर सिंह शामिल हैं।