लाइफ स्टाइल

हैदराबाद के करीब हैं ये वाटरफॉल, प्राकृतिक खूबसूरती देखने के लिए यहां का बनाएं प्लान

भारत प्राकृतिक खूबसूरती से भरपूर है, यहां पहाड़, डेजर्ट, झरने और समुंद्र है। बारिश के मौसम में घूमने की बात हो तो वॉटरफॉल्स का नजारा आंखों के सामने आ जाता है। ऐसे में हैदराबाद में आपको कई खूबसूरत मंदिरों के साथ झरने भी देखने को मिला जाता है। तो चलिए जानते हैं हैदराबाद के पास मौजूद वाटरफॉल के बारे में।

मल्लेला थीर्थम वाटरफॉल 

ये बेहद ही खूबसूरत वाटरफॉल है। घने जंगल से हेकर बहने वाला पानी चट्टानों पर गिरता है, जो लगभग 150 फीट की ऊंचाई से शिवलिंग जैसा दिखता है। पौराणिक कथा के अनुसार, भगवान शिव ने अपने भक्तों को इस स्थान पर कई अवसरों में दर्शन दिए।

इथीपोथला वाटरफॉल

ये हैदराबाद से करीब 161 किलोमीटर की दूरी पर है। यह तीन माउंदेन स्ट्रीम चंद्रावन वागु, तुममला वगु और नक्का वगु द्वारा बनाई गई है, जो लगभग 70 फीट की ऊंचाई से गिरता है। आप नागार्जुन सागर से सड़क के माध्यम से फॉल्स तक पहुंच सकते हैं।

भीमुनि पदम वाटरफॉल 

वारंगल जिले के गुडूर में स्थित 70 फीट ऊंचा भीमुनि वाटरफॉल हैदराबाद से करीब 200 किलोमीटर दूर है। यहां इंद्रधनुष का खूबसूरत नजारा भी आप देख सकते हैं। ये झरना एक चट्टान के आकार का है। जिसका नाम भीम की तरह है। इस झरने के पास कई प्राचीन झील हैं।

Yash Bharat

Editor With मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। Yash Bharat न्यूज पेपर से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल कंटेंट राइटिंग और पेज डिजाइनिंग पर काम किया। यहां बिजनेस, ऑटो, नेशनल और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Join WhatsApp Group!