हाई कोर्ट से जमानत के बाद बर्खास्त बिशप पीसी सिंह पर ईडी ने कसा शिकंजा: दस्तावेज जुटाने में जुटी टीम

जबलपुर यश भारत। मिशनरी की जमीन में फर्जीवाड़ा कर करोड़ों रुपए कमाने वाले बर्खास्त बिशप पीसी सिंह भले ही जमानत पर जेल से रिहा हो गए हैं पर उनकी मुश्किलें अभी भी बरकरार है। पीसी सिंह के जेल से बाहर आते ही ईडी की टीम ने अब उस पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। ईडी भोपाल की एक टीम ने जबलपुर ईओडब्ल्यू से संपर्क किया है साथ ही अब तक की जांच रिपोर्ट, चार्जशीट और बर्खास्त बिशप पीसी सिंह के खिलाफ दस्तावेज मांगे हैं।
सूत्रों के मुताबिक रविवार को भोपाल ईडी की टीम अचानक ही जबलपुर पहुंची जहां पर टीम ने खुफिया तरीके से कई अहम जानकारियां भी बर्खास्त बिशप पीसी सिंह और उसके परिवार वालों के खिलाफ जुटाई है। सूत्रों के मुताबिक बर्खास्त बिशप पीसी सिंह के खिलाफ ईडी बड़ी कार्यवाही कर सकती है। बर्खास्त बिशप पीसी सिंह को 16 जनवरी को हाई कोर्ट से जमानत मिली थी जिसके बाद 17 जनवरी को वह जमानत पर जेल से बाहर भी आ गए।