कटनी

सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में कोताही बरतने पर 19 अधिकारियों पर एक्शन, 15 अफसरों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश, 4 अधिकारियों को नोटिस

कटनी। मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत आयोजित होने वाले शिविरों मे 70 प्लस वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड के अलावा सीमांकन, बंटवारा, नामांकन, आधार कार्ड तथा ई-के.वास.सी सहित अन्य कार्य किए जाएगें। इसके अलावा हितग्राही मूलक योजनाओं से वंचित पात्र हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं से लाभान्वित करते हुए हितलाभ का वितरण भी किया जाना सुनिश्चित हो। यह निर्देश सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा के लंबित पत्रों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव नें दिए। बैठक के दौरान अपर कलेक्टर श्रीमती साधना परस्ते की मौजूदगी रही।

शिविर में अनुपस्थितों के विरूद्ध होगी कार्यवाही

कलेक्टर श्री दिलीप यादव नें मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत 11 दिसंबर से 26 जनवरी तक आयोजित होने वाले शिविरों के दौरान अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी । शिविर के दौरान निर्देशानुसार चिन्हित विभागों के स्टाल लगाए जाएंगे और लोगों के आवेदन भी लिए जाकर प्राप्त आवेदनों को सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर दर्ज किया जायेगा। साथ ही शासन की शत-प्रतिशत सेचुरेशन की चिन्हित हितग्राही मूलक योजनाओं तथा लक्ष्य प्रदान की गई योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ प्रदान किया जाएगा। कलेक्टर श्री यादव ने निर्देशित किया कि ग्राम पंचायतों में आयोजित होने वाले शिविरों के दौरान पहुंचने वाले जिला अधिकारी और विकासखंड स्तरीय अधिकारी अपनें विभाग से संबंधित पंचायत में संचालित योजनाओं व कार्यक्रमों, स्कूलों, स्वास्थ्य केन्द्रों भवनों सहित अन्य निर्माण कार्याे का स्थल निरीक्षण भी कर इसका प्रतिदिन प्रतिवेदन भी देंगे। कलेक्टर ने कहा कि वे स्वयं प्रतिवेदन का प्रतिदिन अवलोकन और समीक्षा करेंगे।

सीएम.हेल्पलाइन की समीक्षा

कलेक्टर श्री यादव ने सीएम हेल्पलाइन द्वारा प्रकरणों की समीक्षा के दौरान शिकायतों को अटेंड नहीं करने वाले 15 अधिकारियों के प्रति गहन नाराजगी व्यक्त करते हुए इन सभी का एक-एक दिन का वेतन काटने के निर्देश जिला कोषालय अधिकारी अरविंद सिंह को दिए है। इनमें ऊर्जा विभाग के 6 अधिकारी, गृह विभाग के 1, नगरीय विकास एवं आवास विभाग के 2 और लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के 3 अधिकारी सहित लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के 1 व श्रम विभाग तथा स्कूल शिक्षा विभाग के 1-1 अधिकारी का एक- एक दिन का वेतन काटा गया है। ये सभी एल-1 अधिकारी है। इसके अलावा सी और डी की निम्न श्रेणी में शामिल चार विभागो क्रमशः आयुष विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग, अनुसूचित जाति कल्याण विभाग और स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा शिकायतों के निराकरण की स्थिति निम्न गुणवत्ता होने की वजह से नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए है।

उपार्जन कार्य की समीक्षा

कलेक्टर ने उपार्जन कार्य की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी केंद्रों में किसानों के लिए सुविधाएं और व्यवस्थाएं दुरूस्त रखी जाएं। इस दौरान बताया गया कि अभी तक 66 केन्द्रों के माध्यम से कुल 6 हजार 856 मीट्रिक टन से अधिक धान का उपार्जन किया जा चुका है। बैठक में सभी एस.डी.एम. डिप्टी कलेक्टर द्वय प्रमोद चतुर्वेदी एवं विवेक गुप्ता, जिला कार्यक्रम अधिकारी नयन सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी पी.पी.सिंह, नगर निगम आयुक्त नीलेश दुबे, सीएमएच.ओ डॉ अठ्या, सहित अन्य जिला अधिकारी मौजूद रहे।Screenshot 20241209 195502 Photos2 Screenshot 20241209 195506 Photos2

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button