सिहोरा में 3 शातिर महिलाओं ने 2 लाख किए पार : रैकी कर दिया वारदात को अंजाम, सीसीटीव्ही में कैद हुई वारदात
जबलपुर, यशभारत। सिहोरा में तीन शातिर महिलाओं ने एक कियोस्क संचालक के बैग से दो लाख रुपए पार कर दिए। तीनों महिलाएं एसबीआई सिहोरा बैंक से युवक का पीछा कर रहीं थीं। युवक जैसे ही बैंक से एक किराना दुकान पर पहुंचा, तीनों महिलाओं ने उसे अगल-बगल से घेर लिया। उसी दौरान एक महिला ने बड़ी ही होशियारी से उसके बैग से दो लाख रुपए निकाल लिए। सिहोरा पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। आरोपी महिलाओं की शिनाख्त हो चुकी है। पुलिस की मानें तो जल्द ही वह कानून की गिरफ्त में होंगी।
सिहोरा थाना प्रभारी गिरीश धुर्वे ने बताया कि पिपरिया पौड़ी निवासी सुभाष कुमार लोधी (29) कियोस्क संचालक हैं। पूर्व में वह गांव में ही प्राथमिक विद्यालय में अतिथ शिक्षक के तौर पर सेवा दे चुके है। लॉकडाउन के बाद घर की जमापूंजी लगाकर उसने 2020 में एसबीआई का कियोस्क सेंटर खोला है।
दो लाख रुपए निकालने गया था युवक
हर सप्ताह उसे दो से ढाई लाख रुपए की जरूरत पड़ती है। इसी के चलते वह 22 नवंबर सोमवार को सिहोरा एसबीआई बैंक से पैसे निकालने गया था। वहां उसने दो लाख रुपए निकाले और पिट्ठू बैग में रखकर शक्कर लेने झंडा चौक स्थित न्यू पारुल किराना दुकान पहुंच गया। युवक शक्कर ले ही रहा था कि तभी वहां तीन महिलाएं पहुंची। तीनों महिलाएं सुभाष के अगल-बगल खड़ी हो गईं। एक महिला वृद्ध दिख रही थी। इसी बीच पीछे खड़ी एक महिला ने बैग से पॉलिथीन में लपेट कर रखे दो लाख रुपए पार कर दिए और तेजी से वहां से निकल गईं।
बैग खोला तो उड़ गए होश
पीडि़त ने पुलिस को बताया कि जब उसने बैग खोला तो होश उड़ गए। बैग से पैसे गायब थे। उधर, पैसे निकालने के बाद तीनों महिलाएं में दो तेजी से और एक 10 रुपए का सामान लेने के बाद निकल गई। जिकसे बाद पीडि़त ने थाने में मामला दर्ज करवाया। पुलिस सीसीटीव्ही खंगाल रही है। जिसमें पूरी वारदात स्पष्ट दिख रही है। पुलिस जल्द ही आरोपियों को दबोच लेगी।