कटनीमध्य प्रदेश

सभी 55 जिलों में शुरू हुए पीएम एक्सीलेंस कॉलेज, डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में विजन मोदी को साकार कर रही एमपी सरकार : हरिशंकर खटीक

मोहन सरकार के एक साल पूरे होने पर भाजपा कार्यालय में प्रेस से मुखातिब हुए पार्टी के नेता

कटनी। मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार उद्योगों को बढ़ावा देने के साथ धर्म, आध्यात्म व संस्कृति का संवर्धन कर रही है। हमारी सरकार का प्रयास युवाओं को शिक्षित और सक्षम बनाकर उन्हें रोजगार से जोड़ना है। युवाओं को शिक्षा के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने के लिए हमारी सरकार ने प्रदेश के सभी 55 जिलों में पीएम एक्सीलेंस कॉलेज शुरू कर दिए हैं। यह बात भाजपा के प्रदेश महामंत्री हरिशंकर खटीक ने भाजपा जिला कार्यालय में मीडिया से चर्चा करते हुए कही। उन्होंने कहा हमारा सौभाग्य है कि डबल इंजन की सरकार का लाभ मध्यप्रदेश और प्रदेशवासियों को मिल रहा है। भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक सोनी टंडन ने कहा कि डॉ.मोहन यादव ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के सुशासन की प्राथमिकता को आगे बढ़ाते हुए विकास पर जोर दिया। इस दौरान प्रदेश महामंत्री हरिशंकर खटीक ने बताया कि पिछले एक वर्ष मुख्यमंत्री मोहन यादव सरकार ने प्रदेश ने नवाचारों के साथ विकास के कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं बीते एक साल में हमारी सरकार ने इन संसाधनों के बेहतर उपयोग किसानों, महिलाओं, युवाओं के विकास तथा गरीबों के जीवन में खुशहाली लाने के प्रयास किए हैं। जिससे प्रदेश ने समग्र विकास की दिशा में कदम बढ़ाए हैं । हमारी सरकार गुड गवर्नेंस के साथ समाज के हर वर्ग के विकास के लिए काम कर रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीकी बताई चार जातियों, किसान, गरीब, युवा व महिलाओं के हितों व विकास को ध्यान में रखकर प्रदेश में योजनाएं बनाई गई हैं। महिलाओं के लिए लाडली लक्ष्मी, लाडली बहना योजना के साथ सरकारी नौकरियों में 35 प्रतिशत आरक्षण देने के साथ युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए सरकार ऋण दे रही है। रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने के लिए हम प्रदेश में कई इंडस्ट्री कॉरिडोर स्थापित कर रहे हैं।
उन्होंने कहा पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न स्व.अटलबिहारी वाजपेयी जी का स्वप्न था कि यदि देश की नदियों को जोड़ दिया जाए, तो देश के अनेक हिस्सों से जलसंकट को समाप्त किया जा सकता है। स्व.अटलजी के इस सपने को साकार करने के लिए मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश सरकारों ने केन-बेतवा नदियों को जोड़ने का निर्णय लिया। हमारी सरकार ने इस परियोजना में आ रही जटिलताओं को दूर किया और स्व.अटलजी की जयंती पर प्रधानमंत्री जी इस परियोजना का भूमिपूजन करेंगे। इस परियोजना से मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश के 11 जिलों को लाभ होगा। सिंचाई के अलावा पेयजल का संकट भी खत्म होगा। इस दौरान बड़वारा विधायक धीरेन्द्र प्रताप सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पीतांबर टोपनानी,जिला महामंत्री सुनील उपाध्याय, उपाध्यक्ष मृदुल द्विवेदी, रणवीर कर्ण, आशीष गुप्ता बाबा मंच पर मौजूद रहे। आभार प्रदर्शन कार्यालय मंत्री अम्बरीष वर्मा ने किया।Screenshot 20241214 170002 WhatsApp2

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button