रांझी में 9वीं और 10वीं के विद्यार्थियोंं का अपहरण : होशंगाबाद से पढऩे आई थी किशोरी, किशोर मिलने गया था दोस्त से, नहीं लौटे घर

जबलपुर, यशभारत। रांझी थाना अंतर्गत कक्षा नवमीं और दसवीं के विद्यार्थियोंं के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिसके बाद क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति है। 12 वर्षीय किशोर जहां अपने दोस्त के घर फाइल लेने गया था तो वहीं दूसरी ओर 15 वर्षीय किशोरी सहेली से मिलने गई थी। जिसके बाद दोनेां ही वापस घर नहीं लौट सके। परिजनों को आशंका है कि किसी बहलाकर अपने साथ ले गया। फिलहाल मुस्तैद पुलिस दोनों की तस्तयाबी के लिए जगह जगह छापेमार कार्रवाई कर रही है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि गोकलपुर निवासी 12 वर्षीय छात्र कक्षा दसवीं में पढ़ता है। कल शाम को वह घर से यह कहकर निकला कि दोस्त के यहां फाइल लेने जा रहा हूं और अकेले ही चला गया। मेन रोड पर पहुंचकर एक राहगीर ने उसका हाथ पकड़कर रास्ता पार भी करवाया। लेकिन उसके बाद छात्र कहां गया, किसी को नहीं मालूम। इधर, जब छात्र के बहुत देर तक घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने खोजबीन की तो दूर-दूर तक छात्र का सुराग नहीं मिला। जिसके बाद थकहार कर परिजनों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई।
होशंगाबाद से आई थी पढ़ाई करने
रांझी थाने पहुंचे परिजनों ने पुलिस से बताया कि पिपरिया होशंगाबाद से 15 वर्षीय किशोरी रांझी पढ़ाई करने आई थी। कल वह अपनी सहेली से मिलने का कह रही थी, लेकिन उसके बाद से वह वापस घर नहीं पहुंची। जिसके बाद परिजनों ने छात्रा की सहेली, रिश्तेदारों से पूछताछ की। यहां तक कि शहर के पार्क, रेलवे स्टेश्न, बस स्टेंड में खोजबीन भी की। लेकिन अभी तक छात्रा का कहीं कोई सुराग नहीं है। वहीं, पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर, आसपास लगे सीसीटीव्ही फुटेज चेक कर रही है।