जबलपुरमध्य प्रदेश
रांझी में पैसे लेने गई महिला से दोस्त ने की मारपीट : भवन निर्माण कराने थी रुपयों की जरुरत
जबलपुर, यशभारत। रांझी में एक युवती से जमकर मारपीट का मामला सामने आया है। जिसमें युवती अपने दोस्त से पैसे मांगने गयी थी, जो उसके भवन निर्माण में काम आने थे। लेकिन आरोपी ने पैसे तो नहीं लौटाए उल्टे जमकर मारपीट कर दी और युवती को वहां से भगा दिया। पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पिंकी टन्डन 32 साल सदर की निवासी है। युवती का रांझी निवासी मनीष गुजराल से पैसों का लेनदेने चलता है। कल युवती अपने पैसे मांगने मनीष के पास गयी, लेकिन वह पैसे देने से साफ मुकर गया। इतना ही नहीं आरोपी ने जमकर गालीगलौच कर महिला से मारपीट कर दी और उसे वहां से भगा दिया। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर, मामला जांच में लिया है।