जबलपुरमध्य प्रदेश
रांझी में जल्लाद बना पति : विवाहिता को बेटी सहित घर से निकाला , शादी के 4 साल बाद लाखों रुपयों की डिमांड
मारपीट कर किया प्रताडि़त, कहा रुपये दो नहीं तो घर मत आना
जबलपुर, यशभारत। रांझी के झंड़ा चौक में दहेज प्रताडऩा का एक मामला सामने आया है। जहां एक बच्ची की मां के साथ जमकर मारपीट कर जल्लाद पति ने घर से निकाल दिया और शर्त रख दी कि अगर दोबारा घर में आना है तो दहेज में लाखों रुपये लेकर आओ। जिसके बाद रोते हुए पीडि़ता थाने पहुंची। पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 20 वर्षीय पीडि़ता ने बताया कि उसकी शादी करीब चार साल बाद लोकेश वंशकार से हुई थी। विवाह के दौरान पिता ने रस्म के आधार पर दहेज दिया था। लेकिन शादी के बाद से ही पति आए दिन मारपीट करता था। जिसकी पूर्व में भी थाने में शिकायत की थी। जिसके बाद भी पति दहेज की मांग कर, उसकी मासूम बच्ची के साथ उसे घर से निकाल दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।