जबलपुरमध्य प्रदेश
मोबाइल में अंक ले रहे थे, पहुंच गयी पुलिस : 2 आरोपियों को दबोचा, कब्जे से 9 हजार, एक मोबाइल जब्त
जबलपुर, यशभारत। गोसलपुर पुलिस ने दो आरोपियों को सट्टा-पट्टी के साथ दबोचकर करीब 9 हजार रुपए, मोबाइल जब्त किया है। आरोपी पुराने खिलाड़ी है। जो इस गोरखधंधे को महिनों से अंजाम दे रहे थे। इनकी गैंग के अन्य सदस्यों की पुलिस तलाश कर रही है।
पुलिस को सूचना मिली कि संतोष रजक रजक बेकरी सरस्वती स्कूल के सामने गोसलपुर में अवैधरूप से सट्टा पट्टी लिख रहा है सूचना पर दबिश देकर, संतोष रजक 27 वर्ष निवासी सरस्वती स्कूल के सामने गोसलपुर का मोबाइल एवं नगद 4 हजार 160 रूपये जब्त किये गये। इसी प्रकार नरेन्द्र दुबे 46 वर्ष निवासी बाजार चैक गोसलपुर को सट्टा पट्टी, 1 एमआई कम्पनी का मोबाइल एवं नगद 4 हजार 780 रूपये जब्त किये गये। आरोपी ने पूछताछ पर अपने मोबाइल पर सट्टा लेना स्वीकार किया।