माॅडल स्कूल में प्राचार्य से पहले पहुँच गए कलेक्टरः शिक्षकों से कहा बेहतर अध्यापन कार्य कराएं, परीक्षा का लिया जायजा
जबलपुर,यशभारत। पं. लज्जा शंकर झा उत्कृष्ट विद्यालय में आज बुधवार को कुछ अलग नजारा देखने को मिला। दरअसल स्कूल प्राचार्य के पहले कलेक्टर पहुंच गए उन्होंने प्राचार्य के बारे में जानकारी लेते हुए शिक्षकों से सवाल-जवाब किया। कलेक्टर ने डेली रूटीन के तहत स्कूल का दौरा किया। लैब पहंुचे कलेक्टर ने प्रशिक्षण ले रहे शिक्षकों से भी सवाल-जवाब किया। अचानक कलेक्टर के आने पर स्कूल स्टाफ के बीच-बीच तरह की चर्चाएं थी।
कलेक्टर डाॅ.इलैयाराजा टी के द्वारा माॅडल स्कूल का निरीक्षण किया गया। कलेक्टर के आने बाद जब प्राचार्य मुकेश तिवारी पहंुचे तो कलेक्टर ने उनसे पूछा कि आज लेट हो गए हैं आप। कलेक्टर के सवाल का प्राचार्य मुस्कारकर दिया। स्कूल में आयोजित हो रही है 11वीं की मुख्य परीक्षा के कमरों में भी कलेक्टर पहंुचे और वहां मौजूद शिक्षकों से अध्यापन संबंधी जानकारी ली। इस दौरान कलेक्टर ने निर्देश देते हुए कहा कि शैक्षणिक कार्य बेहतर हो इसके लिए सभी को मिलकर काम करना होगा।