मदनमहल प्लेटफार्म नंबर 3 में पकड़ा 3.50 लाख का गांजा : नागपुर से जबलपुर ला रहे थे खेप, दो को दबोचा
जबलपुर, यशभारत। मदनमहल रेलवे प्लेटफार्म नंबर 3 पर पुलिस ने दबिश देकर दो गांजा तस्करों को करीब 19 किलो गांजा के साथ दबोच लिया। जिसकी अनुमानित कीमत 3.50 लाख रुपए बताई जा रही है। दोनों शातिर आरोपी नागपुर से थैले में गांजा रखकर, चाय की टपरी के पास बेंचने की फिराक में खड़े थे और पुलिस को देखकर भागने लगे, जिन्हें पुलिस ने घेराबंदी कर दबोच लिया।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिली थी मदनमहल रेलवे स्टेशन पर गांजा तस्कर खड़े है। जिनके पास बड़ी मात्रा में गांजा है। जो बेंचने जा रहे है। जिसके बाद पुलिस ने टीम गठित कर, तत्काल दबिश देते हुए आरोपी रोहित बैन पिता राजू बैन 23 वर्ष, निवासी परसवाड़ा संजीवनीनगर और विवेक दुबे पिता विनोद दुबे 24 वर्ष निवासी परसवाड़ा, संजीवनीनगर को पकड़कर जब तलाशी ली तो आरोपियों के थैले से गांजा की पूरी खेप बरामद की गई।
चाय की पटरी में खड़े थे आरोपी
ुुपुलिस ने जब छापेमारी की तो आरोपी चाय की पटरी में खड़े होकर, गांजा सप्लाई करने की बात कोड में कर रहे थे। जिसके बाद दोनों को पकड़कर जब पूछताछ की तो दोनों ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया। पुलिस चाय की
टपरी के संचालक से भी पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी यहीं से बड़ी खेप पूर्व में सप्लाई कर चुके है।