भाजपा राष्ट्रीय महासचिव ने कहा पेट्रोल-डीजल मंहगाई की देन कांग्रेस
जबलपुर, यशभारत। पेट्रोल-डीजल की मंहगाई को लेकर भाजपा राष्ट्रीय महासचिव ने बड़ा बयान जारी करते हुए कहा कि यह देन कांग्रेस की है। भाजपा राष्ट्रीय महासचिव जबलपुर पहुंचे थे इस दौरान उन्होंने कहा कि पेट्रोल और डीजल के दामों के बढ़ने की मुख्य वजह कांग्रेस है, क्योंकि कांग्रेस ने ही पेट्रोल और डीजल के दामों को अंतरराष्ट्रीय बाजार से जोड़ दिया था, इसके चलते अब पेट्रोल और डीजल अंतरराष्ट्रीय बाजार के हिसाब से ही घटता और बढ़ता है।
कांग्रेस की वजह से महंगा हुए पेट्रोल-डीजल के दाम
कैलाश विजयवर्गीय का कहना है कि जब पेट्रोल और डीजल की नीति कांग्रेस ने बदली थी, तो अब कांग्रेस को आंदोलन करने की जरूरत नहीं है, उसका आंदोलन नौटंकी है, हालांकि कैलाश विजयवर्गीय यह नहीं बता पाए, कि बीते 7 सालों से देश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, तो फिर उन्होंने नीति क्यों नहीं बदली गई।