*जबलपुर कंट्रोल को मैसेज आने पर पुलिस अलर्ट*
*जबलपुर यश भारत*
पड़ोसी जिला दमोह में आज दिनदहाड़े एक व्यक्ति के साथ तीन लुटेरों ने आंख में मिर्ची डालकर वारदात को अंजाम दिया उक्त घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी का माहौल निर्मित हो गया एवं जबलपुर कंट्रोल रूम को उक्त घटना का मैसेज दिया गया जिसके बाद जबलपुर पुलिस भी अलर्ट मोड पर आ गई है/
उक्त घटना के संबंध में दमोह कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार विजयनगर कॉलोनी मैं आज शाम उस समय हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई जब लोगों को है जानकारी मिली की एक व्यक्ति बैंक से पैसे निकाल कर आ रहा था और 3 बदमाशों ने उसका पीछा करते हुए विजय नगर कॉलोनी पहुंचे जहां पर उन्होंने बैंक से पैसा निकाल कर आ रहे व्यक्ति की आंख में मिर्च डाल दी इससे पहले कि वह कुछ समझ पाता तीनों बदमाश उसका बैग लेकर मौके से भागने के प्रयास में जैसे ही बाइक की रफ्तार बढ़ाई तो वह स्लिप हो गई जिससे तीनों लुटेरे मौके पर गिर गए जिसमें से दो लुटेरों को कॉलोनी वासियों ने दबोच कर डायल,100 को इस घटना की सूचना दी गई और एक बदमाश जिसके पास पैसों से भरा बैग है वह मौके से फरार हो गया है दमोह कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार आरपी पटेल बैंक से ₹300000 निकालकर अपने घर आ रहे थे इसी दौरान पहले से पीछा कर रहे तीनों बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया दमोह कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार तीनों लुटेरों की उम्र 28. 30 साल के लगभग है जिसमें दो लुटेरे पुलिस की गिरफ्त में है एक अन्य की सरगर्मी से तलाश की जा रही है जबलपुर कंट्रोल रूम को मैसेज मिलते ही नाकेबंदी कर दी गई है/