जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

बरेला में शराब का जखीरा जप्त: क्राइम ब्रांच ;पुलिस ने चलाया कार्रवाई का डंडा : एक गिरफ्तार

जबलपुर यश भारत| क्राइम ब्रांच व बरेला पुलिस ने गुरुवार की दरमियानी रात एक शराब तस्कर को दबोच कर 56 लीटर शराब वह स्कूटी बरामद की है |पकड़े गए आरोपी से पूछताछ जारी है|
पुलिस कप्तान सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ/शराब की तस्करी मंे लिप्त लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर संजय कुमार अग्रवाल एवं अति. पुलिस अधीक्षक गोपाल खाण्डेल, तथा उप पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमति अपूर्वा किलेदार के मार्गदर्शन में थाना बरेला एंव क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा अवेैध शराब की तस्करी में लिप्त एक आरोपी को रंगे हाथ पकडा गया है।
जानकारी अनुसार थाना प्रभारी बरेला जितेन्द्र यादव ने बताया कि सूचना मिली एक व्यक्ति स्कूटी क्रमांक एमपी 20 एसव्ही 8619 से भारी मात्रा में कच्ची शराब जैतपुरी तरफ से लेकर जबलपुर तरफ जाने वाला है सूचना पर थाना बरेला एंव क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा जैतपुरी के पास रोड मे नाकाबंदी की गई कुछ समय बाद स्कूटी से एक व्यक्ति स्कूटी के सामने पैर रखने वाली जगह पर एक काले रंग की केन एवं सीट में पीछे रस्सी से 2 प्लास्टिक के डिब्बा बंाधे हुये आते दिखा जिसे घेराबंदी कर रोका गया, पूछताछ में बबलू यादव उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम गधेरी डुमना थाना खमरिया का रहने वाला बताया जो स्कूटी में पैर रखने वाली जगह में रखी केन एवं पीछे बधें डिब्बों में 56 लीटर कच्ची शराब कीमती 5 हजार 600 रूपये की रखे मिला जिसे शराब परिवहन में प्रयुक्त स्कूटी क्रमांक एमपी 20 एसव्ही 8619 सहित जप्त करते हुये आरोपी बबलू यादव के विरूद्ध धारा 34 (2) आबाकरी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button