पेट्रोल पंप कर्मचारी ने पिया पॉयजन : लंच में घर में आकर कहा- मैं मर रहा हूँ, खुश हूँ….

जबलपुर, यशभारत। गढ़ा थाना अंतर्गत एक पेट्रोल पंप कर्मचारी ने लंच के दौरान पॉयजन पी लिया और घर पहुंचकर दरवाजे के सामने बेहोश हो गया। कर्मचारी के इस बर्ताव से हड़बड़ाए परिजनों ने जब कर्मी के मुंह से झाग निकलते देखा तो पूरी कहानी समझ गए। जिसके बाद कर्मी को आनन-फानन में स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया, इसी बीच होश में आए कर्मी ने अपने साले से इतना ही कहा कि वह मर रहा है…खुश हैं। जिसके बाद मरीज को जबलपुर मेडिकल अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां दो दिन तक चले इलाज के बाद कर्मचारी ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर, केस डायरी स्थानांतरित की जा रही है।
जानकारी अनुसार कृष्ण अवस्थी निवासी थाना हटा, जिला दमोह ने बताया कि उनके जीजा दीपक पांडे पेशे से साहू पेट्रोल पंप में नौकरी करते थे। दो दिन पहले जब लंच का टाइम हो रहा था, उसी दौरान जीजा दीपक पांडे अपने घर ग्राम लोहारी आए और दरवाजे पर बेहोश होकर गिर गए। जिन्हें आनन-फानन में भर्ती करवाया। लेकिन मेडिकल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। कृष्ण अवस्थी ने बताया कि जीजा कह रहे थे कि वह खुश है, लेकिन मौत की वजह पता नहीं चल सकी।
्दो बच्चे है, महंगाई का दबाव था
जानकारी अनुसार मृतक की दो संताने, एक बेटा और एक बेटी है। इतनी महंगाई में परिवार का खर्च चलाना टेढ़ी खीर थी, पंप कर्मचारी का वेतन नाकाफी था, जिसके चलते मृतक अत्यंत तनाव में था।