पुलिस ने बच्चों को दी साइबर अपराधों की जानकारी
कटनी, यशभारत। छात्रों को समाज में व्याप्त कुरीतियों एवं कानून की जानकारी देने के लिए पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन, स्लीमनाबाद एसडीओपी अखिलेश गौर के निर्देशन पर स्लीमनाबाद थाना प्रभारी अखिलेश दहिया ने कल स्कूल में बच्चों को कानूनी जानकारी देने के साथ उन्हें सतर्क रहने का पाठ पढ़ाने पहुंचे।
स्लीमनाबाद थाना प्रभारी अखलेश दहिया द्वारा सलैया हाई सेकेंडरी स्कूल में साइबर अपराध से संबंधित पंपलेट छात्र-छात्राओं को वितरित किए गए। इस दौरान थाना प्रभारी श्री दहिया ने साइबर से संबंधित अपराधोंए गुड टच बैड टच, डायल 100, चाइल्ड हेल्पलाइन,
महिला हेल्पलाइन एवं यातायात के संबंध में जानकारी देते हुए स्कूली छात्रों को जागरूक रहने की हिदायती दी। छात्रों से संवाद करते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी विपरीत परिस्थिति में तत्काल घटनाक्रम की सूचना हेल्पलाइन नंबरों पर पुलिस को दें। सतर्कता काफी हद तक अपराधों पर अंकुश लगा सकती है।